पूर्णिया : रुपौली थाना क्षेत्र में मिला दो जिंदा ग्रेनेड बम किया गया डिफ्यूज





संवाददाता ---ब्रजेश सिंह बंटी 


रुपौली थाना क्षेत्र के मतेली खेमचंद पंचायत के नाढा चकला गांव में रविवार की देर संध्या उस समय दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया जब कुछ बच्चे खेलने के दौरान मतेली से महबल्ला जाने वाले सड़क पर बने पूल के निचे नाढा चकला गांव के बच्चे खेल रहे थे जिसे एक काले बैग में दो ग्रेनाइट जिदा बम मिला बम पर फैक्ट्री मेड लिखा हुआ था ग्रामीणों ने बताया बच्चा खेलते हुए बम को गांव लेकर चला आया गांव के लोग ने जैसे ही बम का पिन खींचा की बम से चिंगारी निकलने लगी लोगों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया और बम को उसी जगह फेंक दिया गया और इस बात की सूचना रूपौली थाना अध्यक्ष महादेव कामत को दे दी गई महादेव कामत  घटनास्थल पर पहुंच गए और बम एस्कॉर्ट टीम को इसकी सूचना दी गई वहु बम स्क्वायड टीम देर रात्रि पहुंचकर बम को डिफ्यूज किया वहीं पर ग्रामीण का कहना है कि बरसात के समय में पुल के नीचे काफी पानी और जलकुंभी जमा रहता है कहीं ना कहीं पहले ही बैग में करके इसे किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फेंका गया होगा और पानी घटने के बाद जलकुंभी सूख जाने के बाद बच्चे को खेलने के दौरान यह मिला जबकि दो ग्रेनाइट बम का वजन भी काफी था बच्चों ने इसे पहले खिलौना समझकर खेलने का प्रयास किया लेकिन इसे गांव की ओर जब ले गया तो गांव में ग्रामीण को भी यह अजीब चीज समझ में आया इससे सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना टल गई है।

  

Related Articles

Post a comment