

बिथान के विद्यालय में क्विज,पेंटिंग और गणित ओलिंपियाड का हुआ आयोजन ।
- by Raushan Pratyek Media
- 07-Mar-2025
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर (बिथान):- प्रखंड क्षेत्र के कन्या मध्य विद्यालय बिथान में संकुल स्तरीय क्विज तथा पेंटिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पीएसपी प्लस टू उच्च विद्यालय बिथान,प्राथमिक विद्यालय गाजाबाजा,प्राथमिक विद्यालय टेंगराहा,प्राथमिक कन्या विद्यालय गाजाबाजा,मध्य विद्यालय बिथान,कन्या मध्य विद्यालय बिथान के छात्र-छात्राओं के बीच दोनों प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इसके अंतर्गत गणित ओलिंपियाड, प्रश्नोत्तरी (क्विज) प्रतियोगिता के अलावा पेंटिंग प्रतियोगिता भी शामिल थी। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्कूल स्तर पर चयनित होने वाले बच्चे प्रखंड स्तर के प्रतियोगिता में शामिल होंगे। वहीं प्रखंड स्तर पर चयनित होने के बाद बच्चे जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे एवं जिला स्तर पर चयनित होने के बाद ये प्रतिभागी 22 से 24 मार्च तक गांधी मैदान पटना में आयोजित होने वाले बिहार दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे ।इस प्रतियोगिता में राज्य भर से प्रतिभागी शामिल होंगे। बताया जाता है कि प्रखंड स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राएं को मेडल देकर सम्मानित भी किया गया। मौके पर प्रधानाध्यापक सिकंदर बिहारी, विश्वनाथ यादव,संतोष कुमार ठाकुर,बाल विजय कुमार, महेश्वर पंडित,रवि कुमार राज समेत विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षका मौजूद थे।

Post a comment