

विद्युत आपूर्ति व्यवस्था एवम् परियोजनाओं की समीक्षा हेतु एनबीपीडीसीएल एवं बीएसपीटीसीएल के प्रबंध निदेशक राहुल कुमार का मुजफ्फरपुर विद्युत आपूर्ति एवम् संचरण अंचल का दौरा
- by Raushan Pratyek Media
- 05-Jul-2025
- Views
मुजफ्फरपुर:-बिजली व्यवस्था की मजबूती और उपभोक्ता सेवा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एनबीपीडीसीएल एवं बीएसपीटीसीएल के प्रबंध निदेशक श्री राहुल कुमार ने मुजफ्फरपुर विद्युत अंचल का दौरा किया।
दौरे के दौरान उन्होंने मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभागार में क्षेत्र में संचालित विभिन्न ऊर्जा परियोजनाओं की समीक्षा की । उसके बाद क्षेत्रीय स्तर पर ट्रांसमिशन व वितरण प्रणाली का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राजस्व संग्रहण, स्मार्ट मीटरिंग, आरडीएसएस, ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस और राज्य योजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाई जाए।
एनबीपीडीसीएल की ओर से नई कनेक्शन प्रक्रिया में तेजी, स्मार्ट मीटर के कार्यान्वयन, एटीएंडसी लॉस में कमी और पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त हाउस-टू-हाउस संपर्क, अभिनव विचार और राजस्व संग्रहण तथा उपभोक्ता सेवा के लिए विशेष कैंप आयोजन जैसे कदमों को प्राथमिकता देने को कहा गया। साथ ही स्मार्ट प्रीपेड मीटर एजेंसियों को समय से कार्य पूरा करने को कहा। उन्होंने सिस्टम मीटर अधिष्ठान पर बल दिया।
उन्होंने अधिकारियों को पीएम सूर्यघर योजना, मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना, और राज्य योजना के क्रियान्वयन की प्रगति की भी समीक्षा की। प्रबंध निदेशक ने किसानों को उनके लंबित आवेदनों को अविलंब निष्पादित करते हुए कृषि विद्युत संबंध देने हेतु विशेष निर्देश दिया।आरडीएसएस परियोजनाओं के कार्य में तेजी लाने हेतु विभिन्न निर्देश दिए। मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के तहत अगले एक सप्ताह में सभी पेंडिंग एप्लीकेशन को जांच कर कनेक्शन देना सुनिश्चित करने के लिए कहा। पीएम सूर्य घर योजना के फायदों का प्रचार प्रसार कर उपभोक्ताओं को सौर संयंत्र लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कहा।
बीएसपीटीसीएल के संदर्भ में, श्री राहुल कुमार ने ऑपरेशन एवं मेंटनेंस कार्यों, लोड बैलेंसिंग, और ट्रिपिंग कम करने हेतु स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर व प्रिवेंटिव मेंटेनेंस के पालन पर बल दिया।
उन्होंने समीक्षा के दौरान जिले मुख्यमंत्री स्ट्रीट सोलर लाइट योजना तथा जल- जीवन- हरियाली के तहत सरकारी भवनों पर ग्रिड कनेक्टेड रूफ टॉप योजना की भी समीक्षा की तथा क्रियान्वयन एजेंसी को इन्हे यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया।
उन्होंने अपने भ्रमण के दौरान स्थानीय टी आर डब्लयू तथा एक फ्यूज कॉल सेंटर का औचक निरीक्षण किया। श्री कुमार ने 132/33 केवी मुजफ्फर पुर ग्रिड उपकेंद्र का भी निरीक्षण किया ।
श्री राहुल कुमार ने अधिकारियों से कहा कि मानसून एवम् श्रावणी मेला के दौरान लोगों को गुणवत्तापूर्ण, निर्बाध एवम् सुरक्षित बिजली सेवा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली जाए तथा मुहर्रम के दौरान सभी एहतियात बरती जाए।

Post a comment