18 दिन पैदल यात्रा कर पूर्णियां के रामभक्त अविनाश झा पहुंचे अयोध्या

 



मनिहारी से 8 जनवरी को जल उठाकर अयोध्या के लिए पैदल यात्रा पर निकले अविनाश कुमार झा 25 जनवरी को अयोध्या पहुंचे तथा वहां  जलार्पण किया। उन्होंने फोन पर बताया कि मैं यहां आकर काफी खुश हूं और पूरे पूर्णिया वासियों के लिए भगवान राम के दरबार में आशीर्वाद के लिए हाजिरी लगाया हूं। उन्होंने उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल के कारण मंदिर में प्रवेश करने में कुछ विलंब हुआ जिसके कारण 25 जनवरी को भगवान श्रीराम का दर्शन हुआ। उन्होंने बताया की यहां से पूर्णिया के सभी भक्तों के लिए प्रसाद लेकर आ रहा हूं। 28 जनवरी को पूर्णिया में सुबह 10:00 बजे प्रसाद का वितरण करूंगा। इसके बाद सरसी के लिए प्रस्थान करुंगा। गौरतलब है कि अविनाश कुमार झा इससे पहले 12 ज्योतिर्लिंग तथा चारों धाम की लगभग 17000 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर चुके हैं। इस बार श्री राम सेवा संघ के सदस्यों के साथ मिलकर उसके बैनर तले मनिहारी से निकलने का कार्यक्रम बनाया और पूर्णिया सरसी, नरपतगंज ,दरभंगा, मोतिहारी, गोरखपुर बस्ती के रास्ते अयोध्या पहुंचे।

  

Related Articles

Post a comment