क्राइम कंट्रोल को लेकर रेंज एसएसपी की बैठक, होगी नई रणनीति तैयार?



Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर : गुरुवार रात 11 बजे के आसपास बिहार के पुलिस मुखिया आरएस भट्टी पहुंचे मुजफ्फरपुर, जहा एसएसपी, डीएसपी सहित पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी रही, वही डीजीपी भट्टी सर्किट हाउस में ठहरे, जहा जॉन के आईजी से भी मुलाकात की, साथ ही अपराध नियंत्रण सहित अन्य मामलो को लेकर चर्चाएं की?. वही डीजीपी आरएस भट्टी आज शहर के गन्नीपुर स्थित एफएसएल कार्यालय पहुंचकर विधि व्यवस्था के साथ पेंडिंग मामलो को भी देखेंगे साथ ही सभी पुलिस अधिकारियों और पदाधिकारी के साथ बैठक कर कई बिंदुओ पर दिशा निर्देश दिया जायेगा, ताकि बढ़ रहे अपराध पर नियंत्रण किया जा सके. वही तिरहुत रेंज के सभी एसएसपी/एसपी के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. उसके बाद सभी डीएसपी और सर्किल इंस्पेक्टर के साथ साथ थाना वार भी समीक्षा करने के कयास लगाए जा रहे है. अब ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है की लगातार बढ़ रहे अपराध पर नियंत्रण और अपराधियों से निपटने को लेकर क्या कोई नई रणनीति तैयार किया जाएगा.?


आपको बता दें की समीक्षा बैठक में लंबित कांडो, अपराध नियंत्रण, गुड पुलिसिंग व्यवस्था, शराब मामले सहित विभिन्न मामलो को लेकर संबंधित अधिकारियों और पदाधियारियों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिए जायेंगे.?

  

Related Articles

Post a comment