

रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।पुरस्कृत किए गए सफल
- by Raushan Pratyek Media
- 30-Oct-2024
- Views
कटिहार/मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी
कटिहार जिले के मनसाही परिक्षेत्र के हफलागंज के स्थानीय एल एस किंडरगार्टन स्कूल में दिपावली के मद्देनजर छात्र-छात्राओं के बीच रंगोली एवं पटाखों से होने वाले नुकसान एवं पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग ग्रुप बनाकर रंगोली एवं चित्रकला में भाग लिया और बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रशासन के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। विद्यालय के निदेशक ए के गुप्ता के नेतृत्व में शिक्षको के समूह ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं के कार्यों को देखा और प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले ग्रुप का चयन करने के बाद सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। रंगोली और चित्रकला प्रतियोगिता को लेकर छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया पुरस्कार मिलने के बाद छात्र-छात्राओं की खुशी और चरम पर देखी गयी। इस अवसर पर शिक्षक अशोक कुमार वर्णवाल, राणा प्रसाद साह, वीरेंद्र तिवारी, मुकेश दास, कुसुम गुप्ता, तारा कुमारी ,शिवांगी कुमारी प्रिया कुमारी मो मुंतशिर आदि भी मौजूद थे।

Post a comment