

छात्र राजद नेता के पहल से सड़क पर बने अवैध ब्रेकर हटाना शुरू
- by Raushan Pratyek Media
- 17-Jan-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : जिले के मीनापुर प्रखण्ड अंतर्गत मकसूदपुर पुरानी बाजार से ख़ेमाई पट्टी जाने वाली सड़क में करीब 80 अवैध ब्रेकर था जिसकी शिकायत छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने मुख्यसचिव, मुख्यमंत्री के पास ऑनलाइन शिकायत दर्ज किया था जिसके बाद जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी मुजफ्फरपुर को परिवाद दायर करने का आदेश मिला कई सुनवाई होने के बाद जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी मुजफ्फरपुर ने 15 दिन के अंदर सभी अवैध ब्रेकर तोड़ने का आदेश दिया लेकिन 3 माह बीतने का बाद भी जब अवैध ब्रेकर नहीं टूटा तो कई दैनिक अखबार में खबर छपने के उपरांत छात्र राजद नेता अमरेन्द्र कुमार ने जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन को x हैंडल पर इसकी शिकायत मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को टैग करके सरकार को इस बहाने घेरने का काम किया. जिसके उपरांत कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग ने आनन फानन में मकसूदपुर पुरानी बाजार से अवैध ब्रेकर को तुड़वाना प्रारंभ कर दिया परन्तु इसे बना नहीं रहा है यह सबसे बड़ा सवाल है.
छात्र नेता अमरेन्द्र कुमार ने कहां की अगर सभी अवैध ब्रेकर को तोड़कर टूटे हुए स्थान को मरम्मत नहीं किया गया तो इसको न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाएंगे.
मुजफ्फरपुर रिपोर्ट/रुपेश कुमार

Post a comment