बेगूसराय बखरी प्रखंड में बच्चों के लिए बनाए जाएंगे 46 करोड़ की लागत से आवासीय विद्यालय

नेहा कुमारी की रिपोर्ट

बेगुसराय जिले के बखरी में राज्य सरकार ने पिछड़ा तथा अत्यंत पिछड़ा बच्चों के लिए 10+2 आवासीय विद्यालय के निर्माण को मंजूरी दी है। इसको लेकर बखरी प्रखण्ड के घाघरा पंचायत क्षेत्र में मधुआ और सिमरी गांव के मध्य में पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग बालिका आवासीय विद्यालय खोले जायेंगे। इस विद्यालय में 520 बच्चों के रहने और खाने-पीने की व्यवस्था रहेगी.इनके निर्माण पर करीब 46 करोड़ रुपए खर्च होंगे.इस निमित बुधवार को आवासीय विद्यालय के निर्माण को लेकर  एजेंसी बीरनपुर कंस्ट्रक्शन के पेटी कांट्रेक्टर के कर्मी ने विधिवत रूप में भूमि पूजन किया.इस मौके पर देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई.भूमि पूजन में राजस्व अधिकारी राजीव कुमार,मुखिया नंदकिशोर तांती,शंकर ठाकुर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मनोज महतों,रामप्रताप महतों,विजय महतों समेत ग्रामीण मौजूद थे । बखरी प्रखण्ड के लोगों ने पिछले लंबे समय से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय के निर्माण की मांग हो रही थी.यहां एसी-एसटी बच्चों को पढ़ने में भारी परेशानी हो रही है.खासकर सुदूर इलाकों के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के बच्चों को स्कूल आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है.इसके कारण कई बच्चे विद्यालय आने से हिचकते भी हैं.जो विद्यालय आ रहे हैं,उन्हें समस्या हो रही है.ऐसे में सरकार ने इन जगहों पर आवासीय विद्यालय स्थापित करने की योजना बनायी है.इसके लिए बखरी अंचल के मधूआ मौजा में 5 एकड़ की सीलिंग एक्ट की चिह्नित जमीन पर विद्यालय का निर्माण किया जायेगा.यहीं पर आवासीय विद्यालय के भवन बनेंगे.योजना का कार्यान्वयन भवन निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा.

  

Related Articles

Post a comment