

साठ हजार रुपये घूस लेते राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार, विजिलेंस ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई
- by Raushan Pratyek Media
- 20-Feb-2025
- Views
न्यूज़ डेस्क : बिहार के जमुई जिले में एक राजस्व कर्मचारी घूस लेता धरा गया. विजिलेंस की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. एक शिकायत मिलने के बाद विजलेंस की टीम ने जाल बिछाया था जिसमें राजस्व कर्मचारी फंसकर गिरफ्तार हुआ. जमीन के परिमार्जन के बदले राजस्वकर्मी ने 70 हजार रुपए घूस की डिमांड की थी. खैरा अंचल में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी आशीष कुमार को विजिलेंस की टीम अपने साथ लेकर गयी है.
जमुई में विजिलेंस की कार्रवाई:-
जमुई जिले में विजिलेंस की टीम ने जमुई जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. जानकारी के अनुसार, खैरा अंचल में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी आशीष कुमार को विजिलेंस की टीम ने 60 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा और उसे अपने साथ लेकर गयी.
विजिलेंस के पास पहुंची थी शिकायत :-
बताया जाता है कि जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के केंडीह गांव निवासी मिथिलेश कुमार सिंह नामक व्यक्ति ने विजलेंस के पास रिश्वतखोरी से जुड़ी शिकायत की थी. जिसे गंभीरता से लेते हुए विजिलेंस की टीम गुरुवार को जमुई पहुंची और खैरा प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत सरकार भवन में पैसा लेते राजस्व कर्मचारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
70 हजार की हुई थी डिमांड:-
मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने जमीन के परिमार्जन के लिए आवेदन किया था. इसके बदले राजस्व कर्मचारी आशीष कुमार ने उनसे 70 हजार रुपए की मांग की थी. इसकी सूचना उन्होंने विजिलेंस को दी और गुरुवार को 60 हजार रुपए लेते हुए आशीष को गिरफ्तार कर लिया गया. विजिलेंस की टीम आशीष कुमार को अपने साथ ले गई है. फिलहाल इस मामले में अब विजिलेंस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Post a comment