राजद विधायक ने वृद्धा, विधवा पेंशन राशि बढ़ाने की मांग विधानसभा में उठाया


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बुधवार को बिहार विधानसभा में बिहार बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सामाजिक सुरक्षा के तहत मिलने वाले वृद्धा पेंशन, निशक्ता पेंशन , विधवा पेंशन की राशि 400 रुपये मासिक से बढ़ाकर  2000 रुपये मासिक करने की मांग सरकार से की l उन्होंने कहा कि पेंशन कम होने की वजह से वृद्ध/विकलांग /विधवा  को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है l इस महंगाई में 4 सौ से 2 दिन भी घर का चूल्हा नहीं चल पाएगा l तो फिर सरकार इतनी कम पेंशन ही क्यों दे रही है ? उन्होंने ममता, आशा , रसोईयो का मानदेय बढ़ाने की भी मांग की l विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि बिहार में नये नगर निकायों का गठन पिछले वर्ष 2023 में हुआ है लेकिन नये नगर पंचायत , नगर परिषदों तथा नगर निगमों में नोटिफिकेशन के समय अर्थात 02 वर्ष पूर्व से ही होल्डिंग टैक्स लिया जा रहा है l जो अनुचित है l नये नगर निकायों में होल्डिंग टैक्स गठन के बाद से ही लिया जाना चाहिए l उपरोक्त आशय की जानकारी विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर ने मीडिया को दी है l

  

Related Articles

Post a comment