

RJD प्रवक्ता शक्ति यादव का PMCH सुपरिंटेंडेंट पर जबरदस्त हमला,कहा ठाकुर बहशी,मनबढ़ और सरकार से संरक्षण प्राप्त है।।
- by Raushan Pratyek Media
- 18-Aug-2024
- Views
पटना:-राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने भाजपा पर सवाल उठाते हुए कहा की रेप में डिस्क्रिमिनेशन क्यों।शक्ति यादव ने कहा कि बिहार में जो दलित बच्ची के साथ हुआ या किसी भी गरीब परिवार के साथ जो घटनाएं हो रही हैं उसे पर भाजपा हो हाला क्यों नहीं कर रही हैं। RJD के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने पटना के पीएमसीएच में पत्रकारों से धक्का मुक्की मामले में कहां कि मुझे पता है कि पीएमसीएच के अधीक्षक थोड़ा बहसी है, मनबढ़ है और संरक्षण प्राप्त है।
उन्होंने कहा कि प्रोटेस्ट के नाम पर गुंडागर्दी ठीक नहीं है लोकतंत्र में सबको प्रोटेस्ट करने का अधिकार है लेकिन पत्रकारों से धक्का मुक्की करवाना PMCH अधीक्षक का यह कर्तव्य नहीं है।
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ इस प्रकार का व्यवहार कतई किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं है और ऐसे भी आई एस ठाकुर पीएमसीएच में रहने लायक नहीं है। यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है

Post a comment