

नागपंचमी व सांतवी सोमवारी पर नाग से सजे साहूपोखर महादेव
- by Raushan Pratyek Media
- 21-Aug-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : साहूपोखर स्थित महादेव मंदिर मे नागपंचमी व सांतवी सोमवारी पर साहूपोखर महादेव का नाग रूप मे महाश्रृंगार किया गया।इसके पूर्व पंडित आचार्य अजय झा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भोलेनाथ का षोडशोपचार पूजन व पंचामृत स्नान करा रूद्राभिषेक कराया उसके बाद महाश्रृंगार कर आरती की गयी.
पूजा समिति के संयोजक प्रभात कुमार ने कहा कि आज सांतवी सोमवारी के साथ साथ नागपंचमी भी जो एक अति दुर्लभ संयोग जो कि अतिविशिष्ट है पृथ्वी नागों पर ही टीकी है इसीलिए आज के पूजन भोलेनाथ के साथ साथ नागराज का भी आशीर्वाद मिलता है साथ हमारे जीवन का जो विष वह दूर हो और नागराज का आशीर्वाद स्वरूप मणी हमें मिले इसकी कामना की गयी.
इस दौरान कार्यक्रम संयोजक मनीष कुमार सोनी,पुजारी जितेन्द्र तिवारी,पंडित राकेश तिवारी,पंडित प्रियदर्शन मिश्रा,श्रीरंजन साहू,संतोष महतो,धीरज सिन्हा,संजीव गुप्ता,शिवकुमार साह,राहुल तिवारी सहित दर्जनो श्रद्धालु मौजूद रहे.

Post a comment