

समस्तीपुर : पी सी हाई स्कूल पटसा में आयोजित क्रिकेट फाइनल कप पर दसवीं कक्षा ने जमाया कब्जा
- by Raushan Pratyek Media
- 23-Nov-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर (हसनपुर) - पी सी हाई स्कूल पटसा में आयोजित बाल उत्सव के अवसर पर क्रिकेट का फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें कक्षा सातवीं तथा कक्षा दसवीं के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। सर्वप्रथम टॉस जीतकर दशमी के छात्र ने बल्लेबाजी का फैसला लिया। निर्धारित 15 ओवर में कक्षा दसवीं ने 161 रन बनाया, जिसके जवाब में कक्षा सातवीं की पूरी टीम 122 रन पर सिमट गई। कक्षा दसवीं के अंशु कुमार मेन आफ द मैच रहे। दोनों ही टीमों के द्वारा रोमांचक मुकाबला खेला गया। फाइनल कप पर कब्जा दसवीं के टीम ने बनाया। वहीं उप विजेता कक्षा सातवीं की टीम रही। कक्षा दसवीं से अंशु, राहुल, दुर्गा प्रसाद, आदित्य राज, अजीत कुमार, नवीन कुमार, अंकित चौधरी, अंशु कुमार तथा कक्षा सातवीं से राजा, सुजीत कुमार, अंकुश कुमार, आशीष कुमार, सुंदर कुमार, शोभित कुमार, अजय कुमार, अमित कुमार, अमन कुमार ने अच्छी पारी खेली। मौके पर निदेशक राम किशोर राय, प्राचार्य संजीत कुमार सिंह, उदय चंद्र मिश्रा, सुमन चौधरी, राणा विक्रम सिंह, दयाशंकर साहू, योगा नंद मिश्रा, चंद्रशेखर झा, नीरज चौधरी, ललन कुमार झा, रवि शंकर, मृत्युंजय कुमार, सुमित कुमार, प्रणव, अमरजीत, मोहन मिश्रा, सहित सभी शिक्षक मौजूद थे।

Post a comment