समस्तीपुर : हसनपुर प्रखंड के 247 लाभुकों को पीएम आवास योजना का लक्ष्य




15 सितंबर को लाभुकों के बैंक खाते में प्रथम किस्त की सहायता राशि का होगा भुगतान


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर (हसनपुर) | केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024 - 25 में हसनपुर प्रखंड के 20 पंचायतों में 247 लाभुकों को पीएम आवास योजना का लाभ दिया जाएगा। पंचातवार लक्ष्य के अनुसार शासन पंचायत में सबसे अधिक 38 जबकि देवरा पंचायत के लिए सबसे कम महज 01 आवास वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है। जबकि देवधा पंचायत में आवास का लक्ष्य शून्य है, वहीं अहिलवार को 11, औरा को 08, बड़गांव को 16, भटवन को 23, दूधपुरा को 09, हसनपुर को 17, मंगलगढ़ को 10, मरांची उजागर को 07, मौजी को 13, नकूनी को 12, नयानगर को 08, परिदह को 15, परोरिया को 07, फुलहारा को 10, रामपुर को 12, सकरपुरा को 11, सुरहा बसंतपुर को 19 आवास का लक्ष्य मिला है। इस संबंध में बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा मिले लक्ष्य को 100 दिनों में पूरा करना है। इसके तहत 15 सितंबर तक शत प्रतिशत लाभुकों की स्वीकृति कर  बैंक खाते में प्रथम किस्त की सहायता राशि का भुगतान करके सौ दिनों के अंदर 247 आवास का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाना है। इसके लिए पंचायतवार प्रतीक्षा सूची से योग्य लाभुकों का चयन कर उनसे बैंक खाता, आधार संख्या, जॉब कार्ड जमा कर निबंधन के काम को अंतिम रूप में है।

  

Related Articles

Post a comment