

समस्तीपुर : राजकीयकृत मध्य विद्यालय सीही में शिक्षक के सेवानिवृति के अवसर विदाई सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।
- by Raushan Pratyek Media
- 03-Jan-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर (हसनपुर/बिथान):- प्रखंड क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी तथा राजकीयकृत मध्य विद्यालय सीही के शिक्षक ब्रजनंदन प्रसाद के सेवानिवृत्ति के अवसर पर राजकीयकृत मध्य विद्यालय सीही के प्रांगण में एक विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों व गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त शिक्षक ब्रजनंदन प्रसाद ने कहा कि एक शिक्षक के लिए अपने सम्पूर्ण सेवाकाल में ईमानदारी से अपने कर्तव्य निर्वहन करने के साथ साथ राष्ट्र के नैनिहालों का भविष्य संवारने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी रहती है। साथ ही एक सफल शिक्षक होने के लिए आजीवन,चरित्रवान,अनुशासित,समयबद्ध तथा अपने कर्त्तव्य के प्रति ईमानदार रहने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने अपने सम्पूर्ण सेवाकाल के दौरान प्रशासनिक सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों ,तमाम शिक्षकों व शिक्षिकाओं के अलावा गणमान्य अभिभावकों तथा ग्रामीणों से मिले स्नेह व सहयोग के लिए उनके प्रति आभार जताया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक शंभूनाथ ने कहा की एक शिक्षक के लिए अपने सम्पूर्ण सेवाकाल की अवधि को सफलतापूर्वक पूरा करने का एहसास सदैव स्मरणीय रहता है। मौके पर उपस्थित सभी शिक्षकों के अलावा गणमान्य लोगों ने उनके सेवाकाल की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया तथा पाग,माला, व चादर के साथ उन्हें सम्मानित भी किया।समारोह के अवसर पर विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष नीतू कुमारी,शिक्षक जगदीश कुमार सुमन, तारकेश्वर बैठा,प्रद्युम्न कुमार गौतम,रामकुमार शर्मा, अमिय कुमार,गजेंद्र कुमार, लक्ष्मण वर्मा, पंकज भारती, नीतीश कुमार , सुशांत यादव सुमित, शिक्षिका निशा कुमारी,कुमारी कविता, प्रियंका यादव, सुधा कुमारी सहित विद्यालय के छात्र व छात्राएं के अलावा सभी रसोइया मौजूद थे।

Post a comment