

समस्तीपुर : हसनपुर के परिदह पंचायत के जद यू पंचायत अध्यक्ष के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त।
- by Raushan Pratyek Media
- 07-Feb-2025
- Views
अलग अलग राजनीतिक दलों के नेताओं ने उनके निधन को सामाजिक तथा राजनीतिक क्षेत्र के लिए एक अपूर्णीय क्षति बताया।
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर (हसनपुर) : जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हसनपुर प्रखंड स्थित परिदह पंचायत के जनता दल यूनाइटेड पार्टी के पंचायत अध्यक्ष डाक्टर रामानंद यादव के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए प्रखंड जनता दल यूनाइटेड पार्टी सहित अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने कहा कि उनका निधन पूरे हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। उनके मिलनसार स्वभाव व मृदुभाषी वाणी को लोगों ने कभी नहीं भुलाए जाने की भी बात कही। इस अवसर पर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सह समस्तीपुर जिला जनता दल यूनाइटेड पार्टी के मुख्य प्रवक्ता व पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार राय, जदयू नेता विजय यादव, वरिष्ठ राजद नेता रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल, प्रखंड जदयू० अध्यक्ष हसनपुर संजीव कुमार कुशवाहा, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष रामचन्द्र पासवान, युवा जदयू के जिला उपाध्यक्ष ललित कुमार यादव उर्फ गुड्डू सहित सैकड़ों लोगों ने उनके पैतृक आवास अकोनमा गांव पहुंचकर शोक जताते हुए ईश्वर से उनके आत्मा को शांति प्रदान करने एवं उनके परिवार को इस विपदा की घड़ी में असीम सहनशक्ति प्रदान करने की प्रार्थना किया ।

Post a comment