समस्तीपुर : हसनपुर में जदयू के युवा प्रकोष्ठ का विधानसभा स्तरीय बैठक सम्पन्न



युवा सदस्य पार्टी के संगठन विस्तार के लिए पार्टी की रीढ़ के तरह कार्य करते - विशाल सिंह


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर (हसनपुर) - जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के हसनपुर प्रखंड स्थित लोहिया कर्पूरी आश्रम में पार्टी के संगठन विस्तार को लेकर युवा जदयू जिला कमिटी एवं प्रखण्ड अध्यक्षों के साथ शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जनता दल यूनाइटेड पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विशाल सिंह ने पार्टी के सदस्यों के साथ पार्टी के संगठन विस्तार की रूपरेखा पर गहन चर्चा किया। उन्होंने पार्टी के युवा साथियों को संबंधित करते हुए कहा युवा साथी पार्टी के संगठन विस्तार को ले पार्टी की रीढ़ की तरह कार्य करते है। बैठक के दौरान जितेंद्र कुमार सिंह को हसनपुर, डॉ जितेंद्र कुमार राम को सिंघिया एवं श्रीकांत यादव को बिथान युवा जदयू का प्रखण्ड अध्यक्ष मनोनीत किया गया। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बूथ स्तर पर  संगठन विस्तार करने एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने पर भी विशेष चर्चा की गई। वहीं इस बैठक में सुमित कुमार एवं रंधीर कुमार ने युवा जदयू की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर बैठक में जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष हसनपुर संजीव कुमार कुशवाहा, युवा जदयू के जिला मीडिया प्रभारी रजनीश यादव, अजय राय, सरवर हुसैन, ललित कुमार यादव, बलजीत बिहारी, दीपक कुमार, नीतिश शर्मा, मुकेश कुमार राय, प्रशांत सिंह, संजीव चौरसिया, यशवंत कुशवाहा, अजीत साह, ज्ञान प्रकाश, विकास कुमार, पप्पू यादव, सुल्तान अंसारी सहित  अन्य मौजूद रहे।

  

Related Articles

Post a comment