

समस्तीपुर : बिहार-सरकार द्वारा गन्ना आपूर्ति कर्ता किसानों को अतिरिक्त रु. 10/- प्रति कुंतल का शुरू किया गया भुगतान
- by Raushan Pratyek Media
- 05-Mar-2025
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर ( हसनपुर) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के दौरान पेराई सत्र 2024-25 के अंतर्गत गन्ना आपूर्ति करने वाले गन्ना कृषकों के लिये गन्ना मूल्य में रु 10/- प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की घोषणा की गई थी। गन्ना मूल्य में इस अतिरिक्त वृद्धि के जानकारी के संबंध में ईख पदाधिकारी समस्तीपुर पुष्कर राज ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री के घोषणा के अनुरूप गन्ना उद्योग विभाग, बिहार-सरकार द्वारा सम्बंधित किसानों को अतिरिक्त वृद्धि का भुगतान शुरू कर दिया गया है । इस दिशा में जिला ईख पदाधिकारी कार्यालय एवं हसनपुर चीनी मिल प्रबंधन आपसी समन्वय स्थापित कर युद्धस्तर पर कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में चीनी मिल द्वारा 31 दिसंबर तक खरीद किए गए गन्ने से सम्बंधित कृषकों को रु 10/- प्रति कुंतल अतिरिक्त बढ़ोत्तरी का भुगतान किया जा रहा है। इसमें कुछ किसानों को उनको देय भुगतान की राशि उनके संबंधित बैंक खाते में पहुंच चुका है। इस सम्बन्ध में हसनपुर चीनी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि चीनी मिल द्वारा गन्ना उद्योग विभाग, बिहार-सरकार के द्वारा बनाए गए व्यवस्था के अनुरूप प्रत्येक दिन 2,000 गन्ना आपूर्ति कर्ता कृषकों का ब्यौरा ईख पदाधिकारी, समस्तीपुर के कार्यालय को भेजा जा रहा है और उनके निगरानी में संबंधित किसानों को अतिरिक्त वृद्धि का लाभ मिलना शुरू हो गया है। उन्होंने किसानों से अपील किया कि किसान भाई अपने खेतों में अधिक से अधिक क्षेत्रफ़ल में गन्ना फसल की खेती करें, चीनी मिल प्रबंधन एवं गन्ना उद्योग विभाग, बिहार-सरकार किसानों के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर हैं।

Post a comment