समस्तीपुर : नीतीश कुमार के नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर जिला जदयू में दिया बधाई


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर : जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के बिहार के मुख्यमंत्री पद पर नवमी बार शपथ लेने पर जिला जदयू की ओर से बधाई देते हुए जिला अध्यक्ष डॉक्टर दुर्गेश राय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के विकास के लिए पिछले 18 वर्षों से काम करते आ रहे हैं। बिहार के विकास के साथ वह कोई समझौता नहीं करते हैं । जब कभी बिहार के विकास में बाधा पहुंचाने का प्रयास होता है तो वे कठोर निर्णय लेते हैं और बिहार के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को लेकर आगे बढ़ते हैं। आज बिहार में रोजगार की बहार है मात्र 70 दिनों में 2,39,000 शिक्षकों की बहाली कर देश में रोजगार देने का एक नया कीर्तिमान स्थापित हुआ है। आगे भी बिहार के नौजवानों के लिए सरकारी पदों पर बड़े पैमाने पर बहाली होगी तो बदहाल बिहार को खुशहाल बिहार बनाने में मुख्यमंत्री पिछले 18 वर्षों से अनवरत प्रयासरत हैं। आज देश में विकास के मामले में बिहार का जीडीपी दहाई अंक में है। जिला जनता दल यूनाइटेड उनके निर्णय का स्वागत करता है। बधाई देने वालों में मुख्यालय प्रभारी सुबोध कुमार सिंह, मिडिया प्रभारी अनस रिजवान, पूर्व विधायक राजकुमार राय, विजय यादव, संजीव कुशवाहा, कैलाश राय, विरेन्द्र सिंह,धर्मदेव सिंह कुशवाहा, प्रमोद मिलिंद, डॉ ज्योति निर्मला, मनीष कुमार,अशरफी सहनी, कौशल सिंह कुशवाहा, रज़ा अहमद, रविंद्र ठाकुर,अरुण पासवान, जमील अख्तर, प्रेम पासवान,छेदी लाल भरतीया,राजकुमार साह, कृष्णदेव पासवान,डॉ अमित कुमार मुन्ना,विशाल कुमार, राजगीर राम,प्रकाश सिंह,आदिल खान, जगरनाथ कुंवर, डॉ कृष्ण कुमार, राजीव कुमार मिश्रा,गणेश शर्मा, मन्तोष पटेल, मों फुलहसन, नीतीश कुमार, संजीत कुशवाहा, संतोष साह,राम शंकर राय, बिरिया देवी, सुमित्रा देवी, स्वमिणा सिंह, श्रीति सिंह, मनीषा कुमारी, वरुण साह, तबरेज अहमद, विरेन्द्र जैसवाल,अफरोज अहमद पप्पू,रामनारयण मोले,अब्दुल समद खान, गोल्डी सिंह कुशवाहा आदि ने बधाई दिया।

  

Related Articles

Post a comment