समस्तीपुर : एफ आर ए एस के विरोध में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार किया


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर (हसनपुर) - बिहार चिकित्सा एवम जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने एफ आर ए एस के विरोध में NHM कर्मियों की मांगों को लेकर 22 जुलाई से कार्य बहिष्कार का फैसला लिया है। इसी के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर के संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने अस्पताल परिसर में धरना प्रदर्शन और विरोध किया । कर्मियों ने राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार द्वारा जारी एफ आर ए एस लागू करने के प्रति को जला कर विरोध प्रदर्शन किया और बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के विरोध में नारेबाजी किया। संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की मांगों में समान कार्य के बदले समान वेतन, संविदा पर बहाल कर्मी को नियमित करने, समय पर वेतन भुगतान करने समेत अन्य शामिल हैं। मौके पर एएनएम सुस्मिता कुमारी, पूजा कुमारी, सी एच ओ परशुराम, छोटू राम, मिथुन कुमार पंकज,  राहुल, रिंकू कुमारी, अर्चना कुमारी  व अन्य शामिल थे।

  

Related Articles

Post a comment