

समस्तीपुर : स्वच्छता के प्रति जागरूकताअभियान चलाने वाले शिक्षण संस्थाओं को किया गया सम्मानित
- by Raushan Pratyek Media
- 04-Oct-2023
- Views
समस्तीपुर : मारवाड़ी युवा मंच हसनपुर शाखा ने गाँधी जयंती के अवसर पे स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चलाने वाले शिक्षण संस्थानों को स्वच्छता सेनानी सम्मान से सम्मानित किया। सम्मान प्राप्त करने वालो में गॉडेस पब्लिक स्कूल छोटकी रजवा, राणा पब्लिक स्कूल मल्हीपुर, विराट पब्लिक स्कूल हसनपुर, कुशाग्रा स्मार्ट स्कूल हसनपुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल हसनपुर, YRN इंटरनेशनल स्कूल हसनपुर, मध्य विद्यालय हसनपुर, बाल विकास विद्यालय हसनपुर, सिग्मा क्लासेज हसनपुर, प्राथमिक विद्यालय मराँची उजागर सम्मलित है। मौके पे शाखा अध्यक्ष निशान्त अग्रवाल, सचिव शुभम चाँद, कार्यक्रम संयोजक देवराज बरबरिया, हर्ष गोयल, सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

Post a comment