

समस्तीपुर : बिथान थाना के दारोगा के स्थानांतरित होने पर विदाई समारोह का आयोजन ।
- by Raushan Pratyek Media
- 23-Dec-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर (बिथान) :- थाना परिसर में सोमवार को स्थानांतरित 112 के दारोगा कारी प्रसाद की विदाई समारोह का आयोजन किया गया । इस क्रम में स्थानांतरित 112 के दारोगा कारी प्रसाद को थाना के पुलिसकर्मी एवं गणमान्य लोगों द्वारा माला पहनाकर तथा बुके व उपहार देकर विदाई दी गई । इस अवसर पर थानाध्यक्ष राजू कुमार ने कहा कि इनका कार्यकाल सराहनीय है, जो कभी भुलाया नहीं जा सकता। पूर्व जिला परिषद सदस्य शत्रुघ्न प्रसाद ने कहा कि दारोगा कारी प्रसाद का कार्यकाल बेहद बेहतर रहा है। क्षेत्र की जनता के साथ सीधा संवाद करते हुए समस्या के समाधान के लिए वे हमेशा तत्पर थे। मौके पर थानाध्यक्ष राजू कुमार,थाना के पुलिसकर्मी संतोष कुमार,वीरेंद्र यादव,श्रीकांत पांडे,हरिवंश नारायण सिंह,मुकेश कुमार राय, नवनीत कुमार सिंह, बिट्टू कुमार, पप्पू कुमार, संजीव कुमार, चांदनी कुमारी, निकिता कुमारी, अंजली कुमारी, अवधेश कुमार, प्रवीण कुमार आदि लोग मौजूद थे।

Post a comment