

समस्तीपुर : मंडल रेल परामर्शदात्री समिति की प्रथम बैठक सफलतापूर्वक संपन्न
- by Raushan Pratyek Media
- 05-Feb-2025
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर, 05 फरवरी :- समस्तीपुर मंडल रेल परामर्शदात्री समिति (डीआरयूसीसी) की वर्ष 2024-26 की प्रथम बैठक मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के मंथन सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने किया। बैठक में मंडल क्षेत्राधिकार के सभी 18 सदस्यों ने भाग लिया। वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनन्या स्मृति ने सर्वप्रथम सभी सदस्यों का स्वागत किया। इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने अध्यक्षीय संबोधन किया। जिसमें उन्होंने मंडल द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 में प्राप्त उपलब्धियों पर संक्षिप्त रूप से चर्चा की। उन्होंने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में मकई , खाद्यान्न , सीमेंट, रेलवे मैटेरियल एवं कंटेनर की बुकिंग के फल स्वरुप 752 रैक का लदान किया गया है जो पिछले वर्ष की कुल लदान 652 रैक की तुलना में 15.34% अधिक है।
◆समस्तीपुर मंडल में मकई लदान में वित्तीय वर्ष 2024 - 25 में कुल 208 रैक का लदान किया गया है जिससे कुल एक अरब रुपए रेल राजस्व की प्राप्ति हुई है ।
◆विपणन प्रयासों के फलस्वरूप मंडल द्वारा 2233 क्विंटल लीची देश के विभिन्न शहरों भेजा गया।
◆मंडल में "एक स्टेशन एक उत्पाद" योजना के तहत 36 स्टेशनों पर इसका संचालन किया जा रहा है।
दीपावली एवं छठ पर्व के समय अत्यधिक भीड़ को देखते हुए यात्री सुविधा के उद्देश्य से प्रत्येक दिन लगभग 40 'ट्रेन ऑन डिमांड' ट्रेनों का सफलतापूर्वक परिचालन किया गया ।
◆यात्रियों की सुविधा हेतु जयनगर ,रक्सौल तथा नरकटियागंज स्टेशनों के प्लेटफार्म पर लिफ्ट का प्रावधान
किया गया है।
◆ इस वित्तीय वर्ष में 877 दिव्यांगजनों को ट्रेन के किराए में रियायत की सुविधा हेतु दिव्यांगजन कार्ड जारी किया गया है ।
◆दुर्गा पूजा के समय मंडलीय रेलवे चिकित्सालय, समस्तीपुर के द्वारा मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन के दौरान कुल 86 'मे आई हेल्प यू बूथ' लगाकर कुल 2163 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ।
◆'*प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र' *सफलतापूर्वक खरीद और* *स्थापना के मामले में पहले चरण में दरभंगा स्टेशन पर स्थापित* कर यह मंडल *पूरे ज़ोन में पहला और भारतीय रेलवे में दूसरे स्थान पर रहा है, जबकि दूसरे चरण में समस्तीपुर स्टेशन पर स्थापना कर यह मंडल पूरे *भारतीय रेलवे में पहले स्थान पर रहा* ।
◆यात्री सुविधा हेतु मंडल के 20 स्टेशनों पर ठंडे पर जल हेतु 48 अदद वाटर कूलर का प्रावधान किया गया ।
बैठक के दौरान डीआरयूसीसी के सदस्यों के साथ विभिन्न एजेंडा बिंदुओं पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। सदस्यों ने रेल यात्री सुविधाओं, संरक्षा, संरचना विकास और परिचालन से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव दिए। मंडल रेल प्रबंधक श्री श्रीवास्तव ने बैठक में प्रस्तुत सभी प्रस्तावों और सुझावों पर नियमानुसार विचार करने एवं उन्हें चरणबद्ध रूप से लागू करने का आश्वासन दिया। इस बैठक में मण्डल से क्षेत्रीय रेल परामर्शदात्री समिति के लिए एक सदस्य का सर्वसम्मत्ति से चुनाव किया गया। इसके लिए सभी सदस्यों द्वारा श्री कृष्ण कुमार को चुना गया। बैठक के समापन पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) आलोक कुमार झा ने सभी सदस्यों के बहुमूल्य विचारों एवं सुझावों के प्रति आभार व्यक्त किया और रेलवे के विकास में सहयोग की अपील की।

Post a comment