समस्तीपुर : पूर्व विधायक ने डीएम से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सरकारी सहायता का किया मांग



हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन गांव में घुसा बाढ़ का पानी


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर - जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ की विभीषिका झेल रहे क्षेत्रवासियों की समस्याओं के निराकरण को लेकर पूर्व विधायक सह समस्तीपुर जिला जनता दल यूनाइटेड पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजकुमार राय ने जिलाधिकारी समस्तीपुर को मांगपत्र सौंपकर विधानसभा क्षेत्र के हसनपुर प्रखंड स्थित भटवन पंचायत के सिरसिया गांव तथा बिथान प्रखंड के सलहा चंदन पंचायत के खोटा तिलकपुर, भटगांव, खुटौना, बतडीहा गांव में यातायात की व्यवस्था हेतु नाव का परिचालन करने, जीवनरक्षक दवा, पॉलीथिन शीट, पशु चारा एवम अन्य बाढ़ राहत सामग्रियों को उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने संबंधी आग्रह किया है । बताया जाता है की समस्तीपुर जिला के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले तीनों प्रखंड क्रमशः हसनपुर, बिथान तथा सिंघिया प्रखंड से होकर गुजरने वाली करेह नदी के जलस्तर में अचानक  वृद्धि होने के साथ ही दोनों प्रखंड हसनपुर तथा बिथान के संबंधित बाढ़ प्रभावित पंचायतों में आमलोगों को काफी विकट स्थिति का सामना करना पड़ता है तथा इन  समस्याओं के लिए निराकरण के लिए बिहार सरकार के स्तर से ठोस पहल किए जाने की आवश्यकता है।

  

Related Articles

Post a comment