समस्तीपुर : बिथान प्रखंड क्षेत्र में खेल मैदान निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास ।


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर (बिथान) :-  प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत में ग्राम स्तर पर बच्चों में खेल प्रतिभा को बढ़ाने के लिए मनरेगा के तहत सरकार की ओर से गांव-गांव में खेल मैदान बनवाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को प्रखंड के सलहा चंदन,बैलसंडी,नरपा,सोहमा पंचायत मे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा  पटना से खेल ग्राउंड का वर्चुअल तरीके से शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी अजय कुमार समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि,ग्रामीण के मौजूदगी में खेल मैदान का पूरे विधि विधान से भूमि पूजन कर तथा नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। मौके पर मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी अजय कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के लिए प्रतिभाओं की कमी नहीं है बल्कि संसाधन के अभाव में वे वंचित रह जाते हैं ।सरकार के द्वारा  खेल प्रतिभाओं वाले  खिलाड़ियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए गांव-गांव खेल मैदान योजना के तहत खेल के क्षेत्र का विकास  किया जा रहा है। बताया जाता है कि मनरेगा योजना के तहत पंचायत स्थित गांव के मैदान में खेल मैदान के लिए भूमि आरक्षित कर दिया गया है। खेल मैदान विकसित होने पर इससे खिलाड़ियों की भागीदारी भी बढ़ेगी। इस बाबत पीओ ने कहा कि खेल मैदान विकसित करने की योजना से ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं ।उन्होंने कहा कि गांव के बच्चों की खेल प्रतिभाओं को देखा है और बहुत जल्द    ये खेल मैदान यहां के खेल प्रेमियों को समर्पित होगा। मौके पर रोजगार सेवक मो.साकिर साहब,कुमार सानू,पैक्स अध्यक्ष जीवछ राय,अवधेश कुमार राय समेत पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं मनरेगा के कई कर्मी उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment