2.jpg)

समस्तीपुर : लोहिया आश्रम समस्तीपुर में मनाई गई गांधी जयंती
- by Raushan Pratyek Media
- 02-Oct-2023
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर लोहिया आश्रम समस्तीपुर में बापू के तस्वीर पर फूल - माला चढ़ाकर जदयू कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर जदयू के जिला अध्यक्ष डॉ दुर्गेश राय ने कहा कि इस देश को गांधी के विचारों पर चलकर ही बचाया जा सकता है। जिस दिन इस देश में गांधी के विचारों को दरकिनार करने का प्रयास किया गया, उसी दिन इस देश की आत्मा मर जाएगी। इसलिए देश की भावी पीढियो को गांधी के विचारों से लगातार अवगत कराते रहना चाहिए। श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्यालय प्रभारी सुबोध सिंह, मीडिया प्रभारी अनस रिजवान, धर्मदेव कुशवाहा, प्रमोद मिलिंद,शारिक रहमान लवली, विरेन्द्र सिंह, अशरफी सहनी, रज़ा अहमद, कौशल सिंह कुशवाहा, राजकुमार साह, दिलीप राय, आदिल खान,दीपक भगत, वरुण साह, मो० फुलहसन , महेंद्र प्र० महतो, शुभम राजा , सुजीत कुमार,सुर्यमणी कुमार, देवेंद्र यादव, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित रहे।

Post a comment