समस्तीपुर : बिथान में गणेश महोत्सव का हुआ आयोजन ।


मंत्रोच्चार के साथ हुई गणपति की स्थापना ।


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर


समस्तीपुर (बिथान) : बाजार स्थित श्री श्री 108 सिद्धि विनायक पूजा समिति बिथान में चार दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव का शनिवार दोपहर को विधिवत शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकुमार राय एवं थाना अध्यक्ष राजू कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर श्री गणेश महोत्सव का शुभारंभ किया। श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव के अवसर पर लड्डूओं का प्रसाद चढ़ाकर श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। बताया जाता है की चार दिवसीय श्रीगणेश महोत्सव के दौरान रोजाना अतिथियों की तरफ से सुबह-शाम विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। आज पहले दिन पंडित जी ने मंत्र उच्चारण के साथ श्री गणेश प्रतिमा का पूजन करवाकर आरती के बाद प्रसाद वितरण किया। इससे पहले पंडित जी ने दोपहर के समय ही श्री गणेश कथा का वाचन भी किया। श्री गणेश कथा के बाद श्री गणेश चतुर्थी पर महाआरती करने के पश्चात सभी उपस्थित सैकड़ो श्रद्धालुओं के बीच लड्डू , बूंदी,पंजीरी और पंचामृत का प्रसाद वितरण किया गया। साथ ही इस दौरान भजनों से गणेशजी की महिमा का गुणगान भी किया गया। आयोजकों के द्वारा श्री गणेश चतुर्थी को लेकर पंडाल को भव्य रूप से सजाने के साथ साथ व्यवस्थित दर्शन के लिए भी पुख्ता  व्यवस्था की गई है। मौके पर पूर्व मुखिया कैलाश राय, रंजीत मंडल, महेंद्र मुखिया, राजकुमार यादव, पंचनारायण साहु समेत पूजा समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment