

समस्तीपुर : नयानगर पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन, विकास योजनाओं पर चर्चा
- by Raushan Pratyek Media
- 24-Dec-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर - हसनपुर प्रखंड के नयानगर पंचायत में सरकार भवन पर ग्राम सभा का आयोजन किया गया। पंचायत सचिव रंजन कुमार और मुखिया कन्हैया सिंह की उपस्थिति में पंचायत में चल रही सभी योजनाओं की जानकारी दी गई। ग्राम सभा में ग्रामीणों की समस्याओं पर चर्चा की गई और समाधान के सुझाव भी साझा किए गए। एएनएम की ओर से पंचायत में स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं के बारे में अवगत कराया गया। इसके साथ ही, आगामी वर्ष के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP) पर भी विचार-विमर्श किया गया। पीरामल फाउंडेशन से गिरीश सिंह ने पंचायत में चल रहे “एनीमिया मुक्त अभियान” और फाइलेरिया से बचाव हेतु चल रही योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर पंचायत विकास के प्रति अपनी जागरूकता दिखाई।

Post a comment