समस्तीपुर : हसनपुर विधायक तेजप्रताप यादव ने पटना आवास पर किया चार साल के कार्यों का समीक्षा



समस्तीपुर - बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक तेजप्रताप यादव के पटना स्थित आवास पर हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रखंड अध्यक्ष व राजद के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक निधि से हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में की किए गए कार्यों का समीक्षा पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने किया  और कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव को लेकर कमर कसने को कहा। इस दौरान हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के उपस्थित राजद नेताओं ने चार सालों में पूर्व की अपेक्षा में ज्यादा विकास के काम होने की बात कही। वहीं आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए सर्वसम्मति से तेजप्रताप यादव के पुनः हसनपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव रखा गया। उक्त जानकारी हसनपुर के विधायक प्रतिनिधि विभा देवी ने दिया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि विभा देवी, वरिष्ट राजद नेता रामनारायण मंडल, हसनपुर राजद प्रखंड अध्यक्ष राम प्रमोद यादव, सिंघिया राजद प्रखंड अध्यक्ष गरीब मांझी, बिथान राजद प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मी कुमार निराला, कृष्ण कुमार यादव,  समेत सैकड़ों की संख्या में राजद के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

  

Related Articles

Post a comment