

समस्तीपुर : आंगनबाड़ी केंद्र पर आरोग्य दिवस का आयोजन किया गया।
- by Raushan Pratyek Media
- 08-Jan-2025
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर (हसनपुर):- जिले के हसनपुर प्रखंड स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 40 मंगलगढ़ पर आरोग्य दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पीरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार ने बताया कि मातृ मृत्यु दर एवम शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में आरोग्य दिवस की बड़ी भूमिका है। इस अभियान के तहत पोषण संबंधी जानकारी देने, गर्भवती महिलाओ का कम से कम 4 ए.एन.सी.जांच होने , संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने, परिवार नियोजन, शुगर जांच, उच्च रक्तचाप जांच,संबंधी विभिन्न साधनों, बच्चों की सुरक्षा के लिए टीकाकरण हेतु आम लोगों को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जागरूक किया जाता है। मौके पर पिरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार, ,एएनएम माया देवी, आशा फैसिलिटेटर सुमित्रा यादव, आंगनबाड़ी सेविका शशि रेखा कुमारी,जीविका सदस्य ,मिडियाबंधु और पोषक क्षेत्रों के लाभार्थी मौजूद थे।

Post a comment