समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग और पीरामल टीम ने स्वास्थ्य शिविर का लिया जायजा


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर (हसनपुर) - आकांक्षी प्रखंड हसनपुर के सभी 20 पंचायत में हो रहे स्वास्थ्य शिविर का अवलोकन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविन्द कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक चंदन कुमार सिंह एवंं पीरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार के द्वारा नयानगर पंचायत के मोहिउद्दीनगर गांव में संयुक्त रूप से किया गया। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक चंदन कुमार सिंह ने बताया कि इस स्वास्थ्य जांच शिविर में प्रसव पूर्व जांच, आयरन फोलिक एसिड एवं कैल्शियम टेबलेट दवा का वितरण एवं गर्भावस्था के दौरान उचित देखभाल हेतु सभी गर्भवती माता को स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा परामर्श दिया जा रहा है । इसके साथ ही पंचायत के 30 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का ब्लड प्रेशर जांच, ब्लड शुगर जांच, टी.बी स्क्रीनिंग इत्यादि  किया जा रहा है एवं दवा वितरण स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा किया जा रहा है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविन्द कुमार के द्वारा बताया गया कि संपूर्णता अभियान इंडिकेटर के लक्ष्य प्राप्ति हेतु ये शिविर सभी पंचायत में हो रही है। पीरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार  ने स्वास्थ्य शिविर में आए हुए सभी लाभार्थी को गुणवत्तापूर्ण जांच एवं उचित परामर्श देने हेतु स्वास्थ्य कर्मी को कहा गया। शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविन्द कुमार, प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक चंदन कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि जयराम सिंह सन्नी, उपमुखिया नरेश दास, ए.एन.एम विभा कुमारी, पूर्व सरपंच अनिल कुमार गुप्ता, सुमन सौरभ, आशा, एस.एच.जी  जीविका  सदस्य, ग्रामीण क्षेत्रों के लाभार्थी आदि मौजूद थे ।

  

Related Articles

Post a comment