

समस्तीपुर : छोटू सिंह हत्याकांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर सैकड़ो लोगों ने थाना पर दिया धरना
- by Raushan Pratyek Media
- 14-Nov-2024
- Views
8 नवंबर को छोटू की हत्या के बाद उसका शव उसके ही बालू डीपो में लटका मिला
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर - जिले के हसनपुर थानाक्षेत्र के अतापुर में छोटू सिंह हत्याकांड में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को सैकड़ो महिला और पुरुषों ने थाना के मुख्य गेट के पास धरना दिया। लोगों की मांग थी कि छोटू हत्याकांड के आरोपित पुलिस गिरफ्त से बाहर है ऐसे में उन लोगों में डर का माहौल है । मृतक की बहन एसपी से मिलाने और न्याय की मांग कर रही थी। धरना प्रदर्शन को लेकर पूर्व से हसनपुर थाना परिसर पर क्यूआरटी टीम, पड़ोसी लरझाघाट थाना और बिथान थाना भी मौजूद थी। लोग अतापुर में अपराधिक घटनाओं में वृद्धि को लेकर आक्रोशित थे। बाद में हसनपुर थानाध्यक्ष निशा भारती के समझाने बुझाने और लोगों को आठ दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद लोग वहां से उठे। बता दें कि 8 नवंबर को अतापुर निवासी छोटू सिंह की हत्याके बाद शव को उसके बालू डीपो स्थित कमरे में लटका दिया गया था। जिसमें तीन लोगों पर नामजद और अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई, उसमें एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया जबकि मुख्य अभियुक्त अब भी पुलिस पकड़ से बाहर है।

Post a comment