समस्तीपुर : गन्ना फसल में लगने वाले चोटी-बेधक कीट की पहचान एवं बचाव की दी जानकारी



अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर - हसनपुर चीनी मिल के उपाध्यक्ष गन्ना सुरेंद्र पाल सिंह ने मिल गेट क्षेत्र के मालीपुर, कोरई-सुजानपुर, कुम्हारसो सर्किल के विभिन्न गांव का भ्रमण कर गन्ना फसल के स्थिति का मुआयना किया। उन्होंने भ्रमण के क्रम में कुम्हारसो गांव के मोहम्मद शाहबुद्दीन के खेत में गन्ना फसल को चोटी-बेधक कीट से प्रभावित पाया । उपस्थित किसानों को उपाध्यक्ष गन्ना सुरेंद्र पाल सिंह के द्वारा चोटी-बेधक कीट के पहचान एवं इससे बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि चोटी-बेधक कीट की पांच पीढ़ियां होती है और उन्हीं में से पांचवीं पीढ़ी से मोहम्मद शाहबुद्दीन का गन्ना फसल प्रभावित है। अगर इस पर समय से नियंत्रण नहीं किया गया तो इस चोटी-बेधक कीट से आगे चलकर फरवरी माह तक नए शरदाकालीन रोप वाले पौधे गन्ने एवं नए जमाव वाले खूंटी पौधे को प्रभावित होने की अत्यधिक संभावना रहती है। उन्होंने बताया कि इस कीट का नियंत्रण यांत्रिकी विधि या अन्य उपयुक्त विधि द्वारा किया जाना अत्यंत आवश्यक होता है, जिससे कि आगे की किसी भी भयावह स्थिति से बचा जा सके। मौके पर वरीय प्रबंधक गन्ना तुलसी कुमार मंडल, पुनीत चौहान क्षेत्रीय कर्मचारी नीतीश कुमार समेत  अन्य किसान उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment