समस्तीपुर : हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में चला जदयू का सदस्यता अभियान
- by Raushan Pratyek Media
- 03-Nov-2024
- Views
पूर्व विधायक राजकुमार राय के द्वारा बेलसंडी स्थित आवास पर लोगों को दिलाई गई पार्टी की सदस्यता।
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर - जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में जनता दल यूनाइटेड पार्टी के सदस्यता अभियान कार्यक्रम के दौरान लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली । इस सदस्यता अभियान कार्यक्रम के अवसर पर समस्तीपुर जिला जनता दल यूनाइटेड पार्टी के मुख्य प्रवक्ता व पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सह हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकुमार राय ने बेलसंडी गांव स्थित अपने आवास पर सभी लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराते हुए उनसे पार्टी के नीति और सिद्धांतों के बारे में विस्तार से चर्चा की। साथ ही सभी सदस्यों को बिहार के सुशासन बाबू सह विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश की एनडीए गठबंधन के सरकार के द्वारा किए गए व किए जा रहे लोककल्याणकारी कार्यों की जानकारी समाज के सभी वर्ग के लोगों तक पहुंचाने को दृढ़ संकल्प भी दिलाया गया। मौके पर हसनपुर प्रखंड
जद यू अध्यक्ष संजीव कुमार कुशवाहा के अलावा पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले सदस्यों में अजय राय, द्रवेश कुमार, प्रदीप कुमार साहू, पिंटू कुमार , बबलू कुमार साहू, सोनू कुमार सहित अन्य गणमान्य पार्टी के साथी मौजूद थे।
Post a comment