

समस्तीपुर : उत्क्रमित मध्य विद्यालय पड़री में लर्निंग फेस्टिवल का हुआ आयोजन।
- by Raushan Pratyek Media
- 21-Dec-2024
- Views
समस्तीपुर (बिथान) :- प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पड़री में लर्निंग फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अभिभावकों ने बच्चों की सीख को उत्सव के तरह मनाने की परिपाटी की सराहना की। इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक और क्षमतालय फाउंडेशन के सभी फेलो मौजूद थे। लर्निंग फेस्टिवल में 250 बच्चों ने अपनी भागीदारी निभाई ।लर्निंग फेस्टिवल में अलग-अलग स्टूडियो के माध्यम से बच्चों के कौशल को बढ़ावा देने का कार्यक्रम किया गया। बच्चों के लिए 5 अलग-अलग स्टूडियो थे,रॉकेट लॉन्च, सौरमंडल,विद्युत से संचालित उपकरण,रंगों की कला से अपनी सीख को प्रदर्शित किया। जिसे देखने के लिए अगल-बगल के विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक शिक्षक गण भी आए और इसे देखकर प्रशंसा भी व्यक्त किया ।मौके पर प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार सुमन,विज्ञान के शिक्षक डेविड कुमार,नवीन कुमार राय, सत्यजीत कुमार,राम सिंह राम रमन,कैलाश पासवान,संतोष कुमार,अल्ताफ हुसैन राजा, शालिनी पटेल,कंचनमाला कुमारी,भारती कुमारी,शिक्षा सेवक अशोक सदा,विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष माला देवी,एवं सचिव रूबी देवी आदि छात्र,छात्रा एवं विद्यालय की सभी शिक्षक मौजूद थे।

Post a comment