समस्तीपुर : हसनपुर प्रखंड के मौजी पंचायत में बच्चों के कौशल विकास बढ़ाने को ले आयोजित की गई मेगा टेस्ट परीक्षा।


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर(हसनपुर/बिथान):- प्रखंड क्षेत्र के मौजी पंचायत में रविवार को स्पोर्ट्स क्लब मालदह, मौजी (नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर एवं युवा खेल मंत्रालय भारत सरकार से सम्बद्धता प्राप्त)के द्वारा बच्चों के कौशल विकास को बढ़ाने के लिए वर्ग 08 वीं और 10 वीं के विद्यार्थियों के लिए मेगा टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया । परीक्षा संत टेरेसा स्कूल मालदह के प्रांगण में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता कराने का मुख्य उद्देश्य यही था कि ग्रामीण क्षेत्र में रहनेवालें बच्चों के शिक्षा स्तर में और बढ़ोतरी हो। इस  प्रतियोगिता परीक्षा के बाद बच्चों के लिए एक पुरस्कार सम्मान समारोह आयोजन करके टॉपर सहित हर बच्चें को पुरस्कृत करने का निर्णय क्लब के द्वारा लिया गया है जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों का मनोबल बढ़ेगा और वह भविष्य में एक बेहतर दिशा की ओर रुख करेगा।मौक़े पर अध्यक्ष रुपेश कुमार,सचिव राजाबाबू कु0, कोषाध्यक्ष हिरा कुमार , उपाध्यक्ष अजय माही,उमेश यादव,रामबाबू,नितीश अंशु,संतोष,विनायक,रोबिन, हेमंत, संतोष सेंटू, रवि, नवीन,नितीश,संजय,बलराम, सचिन,मुकेश, पुष्पम, अमन, प्रिंस आदि युवा उपस्थिति रहें।

  

Related Articles

Post a comment