

समस्तीपुर : हसनपुर विधानसभा में राष्ट्रीय लोक मोर्चा का सदस्यता अभियान शुरू
- by Raushan Pratyek Media
- 10-Aug-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर (हसनपुर) : राष्ट्रीय लोक मोर्चा के तत्वधान में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के आवाहन पर पूरे बिहार भर में पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत हो चुकी है । उसी कड़ी में शनिवार को हसनपुर विधानसभा अंतर्गत हसनपुर प्रखंड के मौजी पंचायत से सदस्यता अभियान की शुरुआत राष्ट्रीय लोक मोर्चा समस्तीपुर के युवा जिला अध्यक्ष देवव्रत सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी हसनपुर प्रखंड के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष भूषण प्रसाद सिंह एवं संचालन पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह ने किया। कार्यक्रम के माध्यम से देवव्रत सिंह कुशवाहा ने कहा की पार्टी की सदस्यता अभियान में ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने के साथ-साथ हसनपुर विधानसभा के पार्टी के संगठन को धारदार बनाते हुए सभी बूथ पर बूथ अध्यक्ष बनाने के साथ-साथ पूरे विधानसभा में पार्टी का 10000 साधारण सदस्य बनाने का लक्ष्य हम सभी का है । उसमें मजबूती से निरंतर काम करते हुए पार्टी के सभी साथियों के सहयोग से इस लक्ष्य को पूरा करने का काम करूंगा। इस मौके पर पार्टी में कई नए सदस्य भी शामिल हुए जिसमें प्रमुख रूप से मौजी पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेश दास भी शामिल हुए । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपस्थित होने वालों में पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष देवव्रत सिंह कुशवाहा, हसनपुर प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष भूषण प्रसाद सिंह, युवा जिला महासचिव राहुल दास, पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह, रामदयाल महतो, नारायण महतो, सीताराम महतो, टिकेश महतो ,श्रीराम महतो, मुकेश कुमार, गुड्डू कुमार आदि लोग शामिल हुए।

Post a comment