समस्तीपुर : हसनपुर विधानसभा के दर्जनों गांवों में सांसद ने किया लोगों से संवाद


हसनपुर में डिग्री कॉलेज, एक्सप्रेस ट्रेन का टहराव और बिथान रूट पर ट्रेन परिचालन प्रथमिकता - राजेश वर्मा 


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर (हसनपुर) - खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेश वर्मा ने हसनपुर विधानसभा क्षेत्र का तीन दिवसीय दौरा किया । इस दौरान वह शनिवार को हसनपुर पहुंचे जिसके बाद हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के रामपुर, हसनपुर, मौजी, नयानगर, सकरपुरा, खरहैया, बेलसंडी समेत दर्जनों गांव का दौरा किया। इस दौरान जगह जगह उनका स्वागत किया गया और सांसद ने लोगों से संवाद किया, लोगों की समस्याओं को सुना और उसके हरसंभव निराकरण का भरोसा दिया। हसनपुर गांव स्थित जिला पार्षद सुजीत सिंह के आवास पर आयोजित सम्मान समारोह में सांसद का मिथिला परंपरा से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों की समस्याओं और मांगों को उन्होंने सुना। हसनपुर के पूर्व विधायक राजकुमार राय के बेलसंडी स्थित आवास पर सांसद का भव्य स्वागत पाग, माला और चादर से किया गया। इससे पूर्व उन्होंने बेलसंडी स्थित एक भव्य द्वार और पंचायत योजना से लगे वाटर प्यूरीफायर का फीता काटकर उद्घाटन किया। स्थानीय लोग और पूर्व विधायक ने सांसद से मांग किया की हसनपुर रोड जंक्शन से दिल्ली और पटना के लिए एक्सप्रेस ट्रेन दिया जाय साथ ही हसनपुर से बिथान पैसेंजर ट्रेन सेवा बहाल किया जाय, राजघाट से केलुहा घाट बांध पर सड़क निर्माण की भी मांग की गई। सांसद ने बताया कि खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में 1300 किलोमीटर सड़क निर्माण हेतु आरडब्ल्यूडी और पथ निर्माण विभाग के मंत्री अशोक चौधरी से स्वीकृति मिल गई है। खगड़िया में मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट भी शीघ्र शुरू होगा जिससे 500 परिवार को रोजगार मिलेगा वहीं मक्का आधारित उद्योग भी लगाया जाएगा। सांसद ने हसनपुर के लोगों की मांगो में हसनपुर में डिग्री कॉलेज, एक्सप्रेस ट्रेन का टहराव और हसनपुर से बिथान पैसेंजर ट्रेन सेवा बहाल कराने को अपनी प्राथमिकता में बताया। मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार राय, जदयू नेता विजय यादव, जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुशवाहा, मुख्य सांसद प्रतिनिधि पवन जयसवाल, हसनपुर विधानसभा सांसद प्रतिनिधि बैधनाथ झा, भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सिकंदर आलम, रामचंद्र पासवान, शंकर चौधरी निषाद, गायत्री सिंह, संजय सिंह लल्लू, स्वीकृति प्रियंका, आलोक मुरथलिया, ललित यादव, रामसखा राय , बिहारी राय समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

  

Related Articles

Post a comment