समस्तीपुर : बिथान के नए थानाध्यक्ष राजू कुमार ने किया पदभार ग्रहण।
- by Raushan Pratyek Media
- 05-Aug-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर - बिथान थाना में नए थानाध्यक्ष के रूप में राजू कुमार ने सोमवार को अपना पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान थानाध्यक्ष जवाहरलाल राम ने उन्हें पदभार सौंपा। पदभार ग्रहण के बाद थाना कार्यालय के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों से औपचारिक जान पहचान किया उसके बाद उन्होंने थाना परिसर का जायज़ा लिया। नए थानाध्यक्ष ने पूर्व थानाध्यक्ष से थाना क्षेत्र की भौगोलिक जानकारी हासिल करते हुये महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए थाना में पदस्थापित पदाधिकारी व थाना कर्मियों के साथ बैठक कर विचार विमर्श कर कई दिशा निर्देश दिए। थानाध्यक्ष ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता होगा की मेरे कार्यकाल में थाना क्षेत्र में भयमुक्त, अपराध मुक्त,अमन चैन का माहौल हो। मौके पर एस आई रोहित कुमार, कारी लाल यादव, अवध किशोर साह, एएसआई बीरेन्द्र यादव, सन्तोष कुमार, राकेश कुमार, संचित कुमार यादव,अरविंद कुमार यादव, संजन कुमार, सूरज कुमार, अवधेश कुमार, आलोक कुमार, भूपेंद्र यादव समेत पुलिस बल व गण्यमान्य लोग मौजूद थे।
Post a comment