समस्तीपुर : जिला स्थापना दिवस पर विद्यालयों में हुआ तिथि भोजन का आयोजन

अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 

समस्तीपुर (हसनपुर) - जिला स्थापना दिवस के अवसर पर प्रखंड के कई विद्यालयों में तिथि भोजन का आयोजन किया गया। जहां छात्रों के साथ पदाधिकारी ने भोजन कर छात्रों का उत्साहवर्धन किया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रखंड के 18 विद्यालयों में तिथि भोजन का आयोजन हुआ, जिस विद्यालय में तिथि भोजन का आयोजन होना था, उक्त विद्यालय में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी पहुंचे और छात्रों के साथ भोजन कर उक्त तिथि के महत्व के बारे में समझाया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्र ने शिक्षकों व छात्रों से बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने में सहयोग देने की अपील की। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार, बीईओ मनोज मिश्रा, बीपीएम आशीष मल्लिक,साकेत बिहारी मिश्रा, कमलाकांत सुमन,लालबाबू दास, मोहम्मद अजहरूद्दीन,सरोज चंद्र प्रियदर्शी,शिवजी मिश्र,धनंजय मिश्र, धर्मेश कुमार,सोना प्रसाद दास,प्रवीण राय, बिजली पंडित, प्रफुल्ल चंद्र राय, शंभू प्रसाद,दिलीप राय ,कन्हैया पासवान आदि थे।

  

Related Articles

Post a comment