समस्तीपुर : हसनपुर में प्राची हेल्थ केयर और उसके संचालक पर एफआईआर का आदेश



हसनपुर थाना के द्वारा नही किया गया आवदेन हस्तगत 



अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के दूधपुरा बाजार स्थित बगैर रजिस्ट्रेशन के अवैध रुप से संचालित प्राची हेल्थ केयर और उसके संचालक मिंटू कुमार पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश 28 दिसंबर 2024 को समस्तीपुर सिविल सर्जन के द्वारा दिया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि सीएस ऑफिस से प्राप्त पत्र के आलोक में वह 4 और 7 जनवरी 2025 को हसनपुर थाना पर गए जहां उनके द्वारा एफआईआर करने हेतु दिए गए आवेदन को थाना पर उपस्थित पदाधिकारी के द्वारा हस्तगत नही किया गया। पीएचसी प्रभारी ने बताया कि इसकी सूचना वह वरीय पदाधिकारियों को देंगे। बता दें की दुधपुरा में संचालित प्राची हेल्थ केयर को जिला की टीम के द्वारा जांच में अवैध पाया गया था जिसके बाद सीएस ने एफआईआर का आदेश दिया है ।

  

Related Articles

Post a comment