समस्तीपुर : हथियार लहराते युवक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, जांच में जुटी पुलिस


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर ( हसनपुर) -  जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र में एक युवक का हथियार लहराते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक का दो अलग-अलग फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इन दोनों फोटो में से एक फोटो में युवक अपने हाथ में अवैध हथियार देसी कट्टा लिए हुए धौंस दिखा रहा है। वहीं दूसरे फोटो में वह अपने हाथ में शराब की बोतल रखा हुआ है। हथियार लहराते हुए फोटो हसनपुर थाना क्षेत्र के ही काले गांव के एक झोला छाप डॉक्टर का बताया जा रहा है। वायरल फोटो स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारी के पास भी पहुंच चुका है। हसनपुर के अपर थानाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने बताया कि हथियार लहराते हुए फोटो सोशल साइट्स के माध्यम से मिला है। पुलिस छानबीन कर रही है। जल्द ही दोषी पर कार्रवाई होगी।

नोट : ( हम वायरल फोटो की पुष्टि नहीं करते हैं।)

  

Related Articles

Post a comment