समस्तीपुर : बिथान थाना पर पीटीसी से एएसआई में प्रमोशन होने पर थानाध्यक्ष ने लगाया स्टार ।



अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर (बिथान) :- स्थानीय थाना में पदस्थापित पुलिस अधिकारी  के पुलिस पीटीसी से पुलिस सहायक अवर निरीक्षक पद पर प्रोन्नति प्राप्त होने पर पुलिस अधिकारी  को थानाध्यक्ष राजू कुमार ने स्टार लगाकर बधाई दिया। प्रोन्नति प्राप्त करने वाले राकेश कुमार सहायक अवर निरीक्षक को उपस्थित पुलिस कर्मियों ने बधाई दिया। थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बधाई देते हुए कहा कि आपके मेहनत से काम करने का प्रतिफल यह प्रोन्नति है। प्रोन्नति के साथ ही आपकी जिम्मेवारी और बढ़ गयी है। सर्विस में अभी और प्रोन्नति होगी। इसके लिए आपलोग और मेहनत करें। इस मौके पर थाने के पुलिसकर्मी में वीरेंद्र यादव, श्रीकांत पांडे, हरिवंश नारायण सिंह, मुकेश कुमार राय, नवनीत कुमार सिंह, बिट्टू कुमार, संजीव कुमार, चांदनी कुमारी, निकिता कुमारी, अंजली कुमारी समेत थाना के सभी पुलिसकर्मी मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment