

समस्तीपुर : आकांक्षी प्रखंड हसनपुर में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन
- by Raushan Pratyek Media
- 16-Jan-2025
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर (हसनपुर) :- जिले के हसनपुर प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम हेतु विभागीय समीक्षात्मक बैठक किया गया । उक्त बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार के द्वारा सभी 40 इंडिकेटर के वर्तमान स्थिति पर समीक्षा किया गया। इस हेतु सभी विभागीय पदाधिकारी से आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत सभी 40 इंडिकेटर का लक्ष्य ससमय शत प्रतिशत प्राप्ति हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही सभी पंचायत में प्रखंड अंतर्गत स्वस्थ्य पंचायत थीम आधारित कार्य जैसे एनीमिया मुक्त पंचायत, स्वास्थ्य मां समृद्ध पंचायत, स्वस्थ्य पंचायत थीम पर चर्चा किया गया। पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत के विद्यालय में एनीमिया जांच कैंप , स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कर अवलोकन करने पर चर्चा किया गया एवं स्वास्थ्य के सभी इंडिकेटर के शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु माइक्रोप्लान बना कर कार्य करने की बात कही गई। सभी विभागों को 26 जनवरी को होने वाले ग्राम सभा में भाग लेने का निर्देश दिया गया तथा विद्यालय में चल रहे ऐनिमीया मुक्त भारत कार्यक्रम का अवलोकन करने हेतु सभी विभागों को बोला गया । इसके साथ ही संबंधित विभाग के इंडिकेटर को शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु मिशन मोड में
माइक्रोप्लान बनाकर कार्य करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया।
उक्त बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविन्द कुमार, पिरामल स्वास्थ्य से प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ संगीता मिश्रा, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक चंदन कुमार सिंह, आकांक्षी प्रखंड फेलो आयुषी प्रिया, सीसी प्रदीप कुमार, बीसी राजन पंजीयार, महिला पर्यवेक्षिका कुमारी रंजीता, डब्ल्यू एच ओ मोनिटर सुरेन्द्र प्रसाद सहित सभी विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Post a comment