समस्तीपुर राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के कमिटी का हुआ विस्तार


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर : कर्पूरी आश्रम समस्तीपुर स्थित जिला राजद कार्यालय पर राजद शिक्षक प्रकोष्ठ की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई l अध्यक्षता राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सह पूर्व प्राचार्य शत्रुध्न यादव ने किया l मौके पर शिक्षक प्रकोष्ठ की कमिटी का विस्तार किया गया l शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शत्रुध्न यादव ने शिक्षक प्रकोष्ठ का पुनर्गठन सभी प्रखंडों में करने तथा केन्द्र सरकार की नयी शिक्षा नीति के खिलाफ आंदोलन छेड़ने का निर्देश कार्यकर्ताओ को दिया l उन्होंने कहा कि नयी शिक्षा नीति भेदभावपूर्ण व दोषपूर्ण है l इसे वापस लिया जाना चाहिए l उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार पूर्णतः विफल है l देश में महंगाई , भ्रष्टाचार , बेरोजगारी व अराजकता का आलम है l शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी नहीं मिल रही है l केन्द्रीय जांच एजेंसियों का दुरूपयोग राजनीतिक विरोधियो के खिलाफ किया जा रहा है l केन्द्र सरकार नफरत की राजनीति कर रही है l इतिहास भाजपा को कभी माफ नहीं करेगी l मौके पर कार्यक्रम के प्रारम्भ में राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शत्रुध्न यादव का गर्मजोशी से स्वागत कार्यकर्ताओ ने माला, पाग तथा चादर से किया l राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शत्रुध्न यादव ने कमिटी का विस्तार करते हुए देवानंद यादव को शिक्षक प्रकोष्ठ का जिला उपाध्यक्ष , चन्द्रबली कुमार को जिला मीडिया प्रभारी , शंकर सदा को जिला सचिव तथा रमेश कुमार को पटोरी प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया तथा उन्हें मनोनयन -पत्र सौपा l मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , जिला राजद नेता रामविनोद पासवान , कार्यालय सचिव रोशन यादव , पूर्व कोषाध्यक्ष अजय कुमार राय, देवानंद यादव , चन्द्रबली कुमार , रमेश कुमार शंकर सदा, कन्हैया यादव , रामबली राय, कृष्ण कुमार राय, अजित कुमार , संजीत कुमार , सुशील यादव तथा अमित ठाकुर मौजूद थे l

  

Related Articles

Post a comment