

समस्तीपुर : स्मार्ट मीटर के विरोध में प्रखंड मुख्यालय पर राजद कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
- by Raushan Pratyek Media
- 01-Oct-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर (हसनपुर) - राज्य में स्मार्ट मीटर लगाए जाने और स्मार्ट मीटर के नाम पर गरीबों और आमजनता से हो रही लूट के खिलाफ राजव्यापी कार्यक्रम के तहत मंगलवार को प्रखंड राजद हसनपुर द्वारा हसनपुर प्रखंड मुख्यालय पर एकदिवसीय धरना दिया गया । अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष राम प्रमोद यादव ने किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजद नेता रामनारायण मंडल ने कहा कि राज्य सरकार कहीं ना कहीं इन कंपनियों के प्रभाव में आकर उपभोक्ताओं और गरीबों के साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार को देख रही है । राज्य सरकार को जनता और जनता के हितों से कोई मतलब नहीं है। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार कंपनियों के हितों की रक्षा के लिए कार्य कर रही है, उसे जनता की समस्या से कोई मतलब नहीं है l उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर के नाम पर सरकार गरीबों का मानसिक व आर्थिक रूप से प्रताड़ित कर रही है । यह सरकार गरीब विरोधी है गांव में अभी भी लोग मोबाइल चलाना नहीं जानते हैं तो स्मार्ट मीटर का रिचार्ज कैसे करेंगे। धरना के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन देकर सरकार से मांग की गई स्मार्ट मीटर लगाना बंद करें। कार्यक्रम में राजद नेता शंभू भूषण यादव, ललन यादव, अमित जयसवाल, महेंद्र आजाद, रूपेश कुमार, उद्धव राय, बिपीन यादव, समेत बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a comment