समस्तीपुर : कॉस्मेटिक व्यापारी से हुए लूटपाट का उद्भेदन, घटना में संलिप्त तीन अपराधी गिरफ्तार


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर : जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के नयानगर स्टेशन के पास पुलिया के पास कॉस्मेटिक व्यापारी के साथ हुए लूटकांड की घटना में संलिप्त तीनअपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रोसड़ा डीएसपी शिवम कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि हसनपुर थाना क्षेत्र में कॉस्मेटिक व्यापारी गोविंद कुमार दास के साथ मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराध कर्मियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। जिसको लेकर हसनपुर थाने में कांड दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया था।  आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड में संलिप्त तीन अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अन्य लूटपाट की घटना में भी अपने संलिप्त होने की बात कही है और पुलिस को कई सुराग के बारे में भी जानकारी दिया है। घटना में शमिल अन्य फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास लूटी गई मोटरसाइकिल, एक मोबाईल और घटना में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बेगूसराय जिला के गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कोरैय गांव निवासी  विपिन सिंह के पुत्र नीतीश कुमार उर्फ तबाही, इसी गांव के कैलाश पंडित के पुत्र अर्जुन कुमार एवं धर्मेंद्र पासवान के पुत्र सचिन कुमार  के रूप में की गई है। गिरफ्तार अपराध कर्मी नीतीश कुमार पूर्व से ही अपराधी प्रवृत्ति का है उस पर गढ़पुरा थाना में करीब आधा दर्जन मामला दर्ज है। छापेमारी में हसनपुर थानाध्यक्ष निशा भारती ,रमेश कुमार, अरुण कुमार, जोगेंद्र कुमार, विकास कुमार ,बलराम कुमार, केशव कुमार व अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

  

Related Articles

Post a comment