समस्तीपुर : हसनपुर थाना परिसर में जनता दरबार में सात मामले का निष्पादन

अश्वनी कुमार, समस्तीपुर


समस्तीपुर : जिले के हसनपुर थाना परिसर में भूमि विवाद के निपटारे के लिए शनिवार को जनता दरबार का अयोजन किया गया। जनता दरबार में फरियादी जमीन संबंधी विवादों को सुलझाने थाना परिसर पहुंचे ।  जनता दरबार में  7 जमीन विवाद के मामले आए, जिसमें आन द स्पाट 7 मामले का निष्पादन किया गया। वहीं पूर्व से लंबित 5 मामले पर भी सुनवाई किया गया, लेकिन साक्ष्य के अभाव के कारण उक्त मामले का निपटारा नहीं हो पाया । जिसे अगले शनिवार को पक्ष और विपक्ष दोनों को बुलाया गया है। मौके पर अंचलाधिकारी हनी गुप्ता, एएसआई योगेश कुमार एवं राजस्व कर्मचारी अरविंद कुमार , सुनील कुमार इत्यादि मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment