समस्तीपुर : बिथान में शिक्षक ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ किया अमर्यादित व्यवहार ।।


बीईओ ने उक्त शिक्षक का एक वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक लगाए जाने को ले दिया निर्देश।


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर (बिथान) :- प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बिथान में 53 वीं जिला स्थापना दिवस के अवसर पर तिथि भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने एक शिक्षक रामपदार्थ  की असहयोगात्मक कार्यशैली पर ऐतराज जताते हुए मौके पर उपस्थित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बिथान मनोज कुमार मिश्र से इसकी शिकायत की। तत्पश्चात प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उक्त शिक्षक को समझाने गए तथा इस दौरान कथित शिक्षक ने अधिकारी के साथ अमर्यादित व्यवहार किया। जिस पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त शिक्षक के एक वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक लगाने की अनुशंसा करने हेतु  बिथान प्रखंड के डीडीओ सह विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुशहरु पंडित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर विद्यालय के शिक्षा समिति के सदस्यों के अलावा जिला पार्षद रंजीत कुमार , मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंधी, पंचायत समिति सदस्य राहुल कुमार सहित अन्य गणमान्य स्थानीय लोग मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment