

समस्तीपुर : रेलवे द्वारा किया गया है निम्नलिखित अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन
- by Raushan Pratyek Media
- 07-Mar-2025
- Views
समस्तीपुर :- रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा निम्नलिखित अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया गया है, जिनका विवरण निम्नानुसार है:-
1.गाड़ी संख्या 03043/03044 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल (झाझा-बरौनी-समस्तीपुर- दरभंगा-सीतामढ़ी के रास्ते):-
03043 हावड़ा-रक्सौल होली स्पेशल 08.03.2025 को हावड़ा से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.10 बजे रक्सौल पहुँचेगी । वापसी में 03044 रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल 09.03.2025 को रक्सौल से 17.30 बजे खुलकर अगले दिन 10.45बजे हावड़ा पहुँचेगी ।
2. गाड़ी संख्या 03045/03046 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल (झाझा-बरौनी- समस्तीपुर-दरभंगा- सीतामढ़ी के रास्ते):-
03045 हावड़ा-रक्सौल होली स्पेशल 10.03.2025 एवं 13.03.2025 को हावड़ा से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.10 बजे रक्सौल पहुँचेगी । वापसी में 03046 रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल 11.03.2025 एवं 14.03.2025 को रक्सौल से 17.30 बजे खुलकर अगले दिन 10.45बजे हावड़ा पहुँचेगी ।
3. 03187/03188 कोलकाता-जयनगर- कोलकाता होली स्पेशल (झाझा-किउल-बरौनी- समस्तीपुर के रास्ते):-
03187 कोलकाता-जयनगर होली स्पेशल 07.03.2025 को कोलकाता से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 13.50 बजे जयनगर पहुँचेगी । वापसी में 03188 जयनगर-कोलकाता होली स्पेशल 08.03.2025 को जयनगर से 15.00 बजे खुलकर अगले दिन 05.15 बजे कोलकाता पहुँचेगी ।

Post a comment